पेटलाद स्थिति : 220� 29� उ. अ. तथ 720� 50� पू. दे.। यह गुजरात राज्य के खेड़ा (Kaira) जिले में रेलवे लाइन के किनारे स्थित नगर है। यहाँ कारागृह, स्कूल, अस्पताल आदि हैं। तंबाकू के उत्पादन क्षेत्र के मध्य में स्थित होने के कारण यहाँ तंबाकू का व्यापार अधिक होता है। यहाँ कुछ मात्रा में कपड़े तथा ताँबे एवं पीतल के बरतन ओर ताले आदि बनाए जाते हैं। जहाँ जनसंख्या ३५, २३९ (१९६१) थी।(रमेशचंद्र दुबे)