पेकस (Pecos) संयुक्त राज्य, अमरीका ने न्यू मेक्सिको राज्य के पूर्वी भाग तथ्ज्ञा टैक्सास राज्य के पश्चिमी भाग में बहनेवाली ७३५ मील लंबी नदी है। यह न्यू मेक्सिको राज्य के पश्चिमी मोरा क्षेत्र से निकलती है। दक्षिण-पूर्व बहती हुई यह नदी रीओग्रैडे नदी में मिल जाती है। पश्चिमी टैक्सास में इसी नाम का नगर इस नदी के किनारे पर बसा हुआ है।
(नृपेंद्रकुमार सिंह)