पेंब्रोकशिर (Pembdrokeshire) ग्रेट ब्रिटेन के दक्षिणी वेल्स 'काउंटी' है। इसके पूर्वोत्तर में काडिंगैन, पूर्व में कारमारथेन, दक्षिण में 'ब्रिस्टल चैनल' तथा पश्चिम एवं पश्चिमोत्तर दिशा में सेंट ब्राइड्स की खाड़ी तथा 'सेंट जॉर्जिज चैनल' की काडंगैन की खाड़ी पड़ती है। सन् १९५२ में इस जनपद के तटीय भाग को राष्ट्रीय उद्यान का रूप दिया गया है। इसका क्षेत्रफल ६१४.१ वर्ग मील तथा जनसंख्या ९०,९०६ (१९५१) थी।

इसकी समुद्री तटरेखा १४० मील लंबी है। इसके पास में कोयला भी मिलता है। यातायात का काफी उत्तम प्रबंध है। पेंब्रोक एवं पेंब्रोक बंदरगाह (डॉक), जो 'मिलफोर्ड हैवेन' के दक्षिण में पड़

(नृपेंद्रकुमार सिंह)