पिनेगा नदी पूर्व सोवियत संघ के अरखेंजेल्यस्क क्षेत्र में कोटलास के ६५ मील उत्तर से निकलकर उत्तर-पश्चिम में बहती हुई खोलमोगोरी के निकट उत्तरी ड्वीना में उसके मुहाने के पास मिल जाती है। पिनेगा नदी की लंबाई ४०० मील है। यह २३५ मील तक नौगम्य है।

नदी पर इसी नाम का एक गाँव भी है जो आरखेंजेल्यस्क के ८० मील पूर्व में स्थित है तथा लकड़ी चीरने, जहाज बनाने और पशुपालन के लिए प्रसिद्ध है।

(राजेंद्रप्रसाद सिंह)