पिठारपुम स्थिति : 17� 7� उ.अ. तथा 82� 15� पू.दे.। यह आंध्र प्रदेश राज्य के पूर्वी गोदावरी जिले में स्थित नगर है। यह सड़क द्वारा काकीनाड़ा से १० मील दूर तथा रेल द्वारा मद्रास से ३९८ मील दूर है। यहाँ पर कई मंदिर हैं तथा एक पदराया नामक तालाब भी है, जिस कारण यह प्रसिद्ध तीर्थस्थान है।

(रमेशचंद्र दुबे)