पास्तासा नदी दक्षिणी अमरीका के एक्वाडॅर देश से निकलती है तथा ४०० मील दक्षिण-पूर्व और दक्षिण की ओर उष्ण कटिबंधीय वनों से होकर बहती हुई मारान्यॉन नदी में (पेरू) मिल जाती है। पास्तासा नौगम्य नदी है तथा इसकी मुख्य धारा का नाम बोबोनेज है, जो एक्वडॉरियन ओयेंटे के नापो-पास्तासा और सैटियागो-ज़मोरा प्रदेशें की सीमा निर्धारित करती हैं।(राजेंद्रप्रसाद सिंह)