पाल्लहड़ा (Pal Lahara) स्थिति : 21� 9� से 21� 41� उ.अ. तथा 85� 0� से 85� 24� पू.दे.। भारत के उड़ीसा राज्य में ढेंकानल (Dhenkanal) से ६० मील उत्तर-उत्तर-पश्चिम ढेंकानल जिले में एक नगर है, जो पहले देशी राज्य की राजधानी थी। इस देशी राज्य का क्षेत्रफल ४५० वर्ग मील था। १९४९ ई. में स्वतंत्रता के बाद इस राज्य का विलय उड़ीसा के ढेंकानल जिले में कर दिया गया। समीपवर्ती क्षेत्र के लिए यह नगर व्यापारिक तथा यातायात केंद्र है।
(कृष्णमोहन गुप्त)