पालनपुर स्थिति : 24� 10� उ.अ. तथा 72� 28� पू.दे.। यह गुजरात राज्य के बनासकाँठा जिले में रेलवे लाइन के किनारे स्थित नगर है। यह नगर चारों ओर से छोटी छोटी पहाड़ियों के द्वारा घिरा है, एवं निम्न भूमि पर स्थित है। यह नगर दीवान बहादुर खान के द्वारा सन् १७५० में ईटों से निर्मित २० फुट ऊँची, छह फुट चौड़ी एव तीन मील के घेरेवाली दीवाल से घिरा है। यहाँ की जलवायु स्वास्थ्यप्रद नहीं है। यह एक पुरानी बस्ती है। यहाँ स्कूल, अस्पताल भी हैं।(सुरेशचंद्र शर्मा)