पॉर्टोबेलो (Portobelo) स्थिति : 9� 30� उ.अ. तथा 79� 40� प.दे.। यह मध्य पनामा के कोलोन प्रदेश का नगर एवं पोताश्रय है जो कैरिबीएन तट पर कोलोन से २० मील उत्तर-पूर्व में स्थित है। स्पेनी उपनिवेशकाल में यह एक समृद्धिशाली बंदरगाह था। बाद में यह अंग्रेज जलदस्युओं का शिकार हुआ। पनामा नहर एवं पनामा रेलमार्ग के निर्माण तथा कोलोन नगर की उन्नति के कारण इसकी अवनति हो गई। पॉर्टोवेलो पहले पनामा का ही भाग था। अभी भी इसका सुनहला अतीत, ध्वस्त युद्धक्षेत्रों में सुरक्षित है। यहाँ केला, ककाओ (Cacao), मनीला सन (Abaca) और साबुन से संबंधित उद्योग हैं। यहीं के समुद्री तट पर सर फ्रांसिस ड्रेक की मृत्यु हुई थी।(राजेंद्रप्रसाद सिंह)