पार्कुपाइन (Porcupine) नदी कैनाडा एव अलास्का में बहनेवाली नदी है जो कैनाडा की मार्केजी पर्वतश्रेणी से निकलकर उत्तर की ओर तदुपरांत पश्चिम को प्रवाहित होती हुई अलास्का में फोर्ट यूकेन के समीप यूकोन नदी में मिल जाती है। इसका मार्ग मुख्यत: रॉकी पर्वतखंड के ऊबड़खाबड़ भाग में ही है। इसकी कुल लंबाई लगभग ४०० मील है।(कैलाशनाथ सिंह)