पार्क श्रेणी उत्तरी अमरीका के कॉलोराडो राज्य के मध्य में स्थित रॉकिल पर्वत में लगभग २०० मील लंबी श्रेणी है। यह श्रेणी उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व को फैली हुई है तथा पश्चिम की कॉलोराडो एवं पूर्व की प्लैत (Platte) नदियों की जलविभाजक है। दक्षिण में यह श्रेणी अधिक ऊँची है, जो मस्कीटो (Mosquito) श्रेणी के नाम से प्रसिद्ध है। इस श्रेणी की प्रमुख ऊँची चोटियाँ पटारमीगन (Patarmign १३,७३६ फुट), मस्कीटो (१३,७८४ फुट), बकस्किन (Buckskin १३,८०० फुट), शरमैन (Sherman १४,१६९ फुट), कैमेरन (Cameron) १४,२३३ फुट, क्वांडारी (Quandari १४,२५६ फुट), तथा सर्वोच्च चोटी लिंकन (Lincoln १४,२८४ फुट), ऊँची है। इस श्रेणी पर जंगल सदा हरे-भरे रहते हैं। इस श्रेणी में कोयला, सोना एवं चाँदी की खानें भी हैं।(शांतिलाल कायस्थ)