पाराना पानेमा नदी दक्षिणी अमरीका के दक्षिण-पूर्वी ब्राज़िल में पाराना नदी की सहायक नदी है। यह नदी ब्राज़ील के पठार से ब्राज़िल के प्रसिद्ध नगर साउंम पोउलू के निकट दक्षिण-पूर्व से निकलकर, पहले तो उत्तर-पश्चिम को, तथा बाद में ठीक पश्चिम की ओर बहती हुई पाराना नदी में जा मिलती हैं। पारानापानेमा नदी अपनी सहायक नदियों के साथ मिलकर, पाराना राज्य की सबसे बड़ी नदी है। इसी लंबाई ४७० मील है।(शांतिलाल कायस्थ)