पाराग्वासू नदी (Paraguacu) दक्षिणी अमरीका के पूर्वी ब्राज़िल के सेल्वाडॉर (बाइआ) राज्य की प्रमुख नदी है। यह नदी बाइआ राज्य, जहाँ यह अपनी छोटी छोटी बहुत सी सहायक नदियों के मिलने से बनी है, से लगभ ३२० मील पूर्व चलकर एटलैंटिक सागर की आल सेंट्स खाड़ी में मिल जाती है। पाराग्वासू नदी काशूएइरा (Cachoeira) नगर के पास ज़ाक्वीये नामक दूसरी नदी से मिल जाती है, जहाँ से दोनों साथ मिलकर सीधे सागर का रास्ता लेती हैं।(शांतिलाल कायस्थ)