पाराग्वा नदी दक्षिणी अमरीका के पूर्वी वेनिज़्वीला (Venezuela) राज्य में बहती है। यह नदी वेनिज़्वीला राज्य की कारोनी नदी की सहायक नदी है। यह गिआना (Guiana) के पठार में सीयरा पेकाराइमा (Seirra Pacaraima) नामक श्रेणियों से निकली है। ये श्रेणियाँ ब्राज़िल और वेनिज़्वीला की सीमा में ओरिनोको तथा ब्राज़िल नदियों के बीच जलविभाजक बनाती हैं। यह नदी सीयरा पेकाराइमा श्रेणियों से निकलकर उत्तर को बहती हुई ला पाराग्वा नामक नगर के पूर्व में कारोनी नदी में मिल जाती है, जो आगे चलकर ऑरडाज़ (Ordaz) नगर के पास ओरिनीको नदी में मिलती है। इसकी कुल लंबाई ४३५ मील है।(शांतिलाल कायस्थ)