पारा राज्य (Para या Grao Para) स्थिति : 3� 20� द. अ. तथा 52� 0� प. दे.। दक्षिणी अमरीका में ब्राज़िल का उत्तरी राज्य है, जो ऐमाजॉन नदी की निचली घाटी में गिआना के दक्षिण में स्थित है तथा ४,७०,७५२ वर्ग मील में फैला हुआ है। इस राज्य में मराजो द्वीप की सम्मिलित है। यहाँ से विषुवत् रेखा के गुजरने के कारण जलवायु विषुवतरेखीय है। इस प्रदेश में ऐमाजॉन की अनेक सहायक नदियाँ प्रवाहित होती हैं। विषुवतीय वर्षा का यह वनप्रदेश अभी तक पूर्णरूपेण उपयोग में नहीं लाया जा सका है। वनों का अपूर्ण उपभोग आवागमन के साधनों की न्यूनता के कारण है। जलवायु एवं वनस्पति की सघनता आवागमन में सबसे बड़ी रुकावट है। नदी मार्ग द्वारा ही एक स्थान से दूसरे स्थान तक आया जाया जा सकता है, अत: नदियाँ के समीपस्थ एक सँकरी पट्टी में स्थित वनों का ही उपयोग हो पाया है। ऐमाजॉन के मुहाने पर स्थित बेलेम, इस राज्य का प्रशासनिक नगर एवं ऐमाजॉन घाटी का प्रमुख पत्तन है। यहाँ गटापार्चा, रबर, ब्राज़िली बाल्सम, काष्ठफल (nuts), ब्राज़िली कहवा, ऊष्ण कटिबंधीय कठोर लकड़ियाँ, जूट तथा औषधिवाली वस्तुओं के व्यापार एवं उद्योग होते हैं। टापाज़ॉस, शिंगगू, टोकांटीन्स तथा ऐमाजॉन यहाँ की प्रमुख नदियाँ हैं। यहाँ पर अरारी नामक एक झील है, जिसके बीच में एक छोटा सा टापू भी है। कपास, गन्ना, धान, तंबाकू, कोको एवं काफी आदि की कुछ मात्रा में कृषि की जाति है। फलों में संतरा, केला, एबरिको (abrico), अकाजोऊ (acajou), अबाकेटे (abacate), आम, सैपोंडिला (sapondilla), अंगूर आदि प्रमुख हैं। तटीय क्षेत्रों में जर्मनों द्वारा काली मिर्च की बागाती कृषि उन्नति कर रही है।(कैलाशनाथ सिंह)