पामर द्वीपसमूह (Palmer Archipelago) दक्षिणी अमरीका एवं ऐंटार्कटिक के मध्य वेड्ल सागर के पश्चिम स्थित ग्राऐमलैंड अथवा पामर प्रायद्वीप के पश्चिमी किनारे के द्वीपों की शृंखला, जो 53� प. दे. एवं 57� प. दे. के मध्य स्थित है। गरलास अंतरीप इसे मुख्य स्थल से पृथक् करता है। इसमें एंबर, ब्रैवंट आदि द्वीप सम्मिलित हैं।(कैलाशनाथ सिंह)