पापानदायान (Papandajan) पर्वत स्थिति : 7� 20� द. अ. 107� 45� पू. दे.। पश्चिमी जावा की दक्षिणी पर्वतश्रेणी पर एक शिखर है, जो समुद्रतल से ८,७४४ फुट ऊँचा है। इसका निर्माण ज्वालामुखी के उद्गार से निकले पदार्थों से हुआ है। जी कंदाग तथा जीमानुक नदियाँ क्रमश: इसके उत्तर-पूर्व एवं दक्षिण-पश्चिम छोर से निकलकर उन्ही दिशाओं में प्रवाहित होती हैं।(कैलाशनाथ सिंह)