पॉन्से (Ponce) स्थिति : 18� 0� उ. अ. तथा 66� 50� प. दे.। यह नगर वेस्टइंडीज के पेर्टरीको द्वीप का द्वितीय बड़ा नगर तथा द्वीप के दक्षिणी तट का सर्वोत्तम पत्तन भी है। बृहद कृषिक्षेत्र में स्थित होने के कारण यह कृषि और व्यापार का महत्वपूर्ण केंद्र है। समीपवर्ती क्षेत्रों में गन्ना, फल, काफी आदि की प्रचुर उपज होती है। नगर में चीनी, वस्त्र, ठोकरी, टोप, सिगार, सिगरेट, रम, (एक प्रकार की शराब) उद्योग है। यहाँ का प्राचीन किला, कैथेड्रल और औपनिवेशिक निवास नगर की दर्शनीय एवं ऐतिहासिक महत्व की इमारतें हैं।(कैलाशनाथ सिंह)