पाटकाई श्रेणियाँ असम के लक्षीमपुर जनपद के दक्षिण में असम एवं बर्मा की सीमा पर स्थित है। इन पर्वतश्रेणियों की औसत ऊँचाई ४,००० फुट है। कुछ चोटियाँ ७,००० फुट ऊँची भी हैं। इनकी चट्टानें तृतीय युग की, ओर जंगलों से ढकी हुई हैं। असम एवं बर्मा को मिलानेवाला दर्रा (द्रaद्मद्म) इसी पर्वतश्रेणी पर स्थित है। इसी मार्ग से १३वीं शताब्दी में अहोम जाति के लोग ब्रह्मपुत्र की घाटी में प्रविष्ट हुए थे। यह नागाओं का क्षेत्र है।(कैलाशनाथ सिंह)