पाउडर नदी १. संयुक्त राज्य, अमरीका के वइओमिंग तथा दक्षिण-पूर्वी मोटाना राज्य में बहनेवाली नदी है। यह विघार्ग पर्वत के दक्षिण से निकलकर उत्तर की ओर ३७५ मील बहने के बाद टेरी नगर के पास येलोस्टोन नदी में मिल जाती है।
२. संयुक्त राज्य, अमरीका के ऑरिगन राज्य में एक नदी है जो ला ग्रैंड नगर के दक्षिण एलखार्न पहाड़ी से निकलकर बेकर और नॉर्थ पाउडर के पूर्व-दक्षिण-पूर्व बहती हुई स्नेक नदी में मिल जाती है। इस नदी की लंबाई १५० मील है। इस नदी के लगभग आधे रास्ते पर बेकर नगर के १७मील उत्तर में एक ७३ फुट ऊँचा और ३९० फुट लंबा बाँध सन् १९३२ में बनकर तैयार हुआ था। इस बाँध के जलाशय से सिंचाई की जाती है।(राजेंद्रप्रसाद सिंह)