पांग्गानी नदी टैगेन्यीका गणतंत्र के उत्तर-पूर्वी भाग की नदी है, जो किलिमैंनजारी पर्वत की दक्षिणी ढाल से निकलकर दक्षिण पूर्व दिशा में ३३० मील बहने के बाद हिंद महासागर के पेंबा जल मार्ग (channel) में पांग्गानी नामक नगर के समीप गिरती है। पांग्गानी नगर इसके मुहाने पर है। पांग्गानी नगर के २५ मील पश्चिम में पांग्गानी जलप्रपात है। यह जलप्रपात टांगा क्षेत्र को जलविद्युत् प्रदान करता है। पांग्गानी नदी के निचले भाग को रूबू नदी भी कहते हैं।(राजेंद्रप्रसाद सिंह)