नौवचेरकास्क (Novocherkassk) स्थिति : ४७ २७ उ. अ. तथा ४० पू. दे.। यह रूस के रॉस्तॉव क्षेत्र का व्यापारिक नगर है, जो डॉन नदी के किनारे, नदी के अज़ॉफ (Azov) सागर में प्रवेश करने से ४० मील पहले, डेल्टा प्रदेश में रॉस्तॉव से बरोनैश को जानेवाले मुख्य रेलमार्ग पर स्थित है।

इसके समीप में ही ऐंथ्रासाइट कोयले की खानें तथा उपजाऊ कृषिभूमि है। यहाँ वर्ष में दो बड़े मेले लगते हैं जिनसे इस नगर को पर्याप्त व्यापारिक वस्तुओं तथा धन की प्राप्ति हो जाती है। यहाँ बहुत से निर्माणसंस्थान तथा कई अच्छे महाविद्यालय एवं एक बड़ा पुस्तकालय हैं। पॉलिटेकनिक कालेज, पशुचिकित्सा कालेज, कृषि कालेज, दलदल अपवाह (Swamp Drainage) कालेज तथा अध्यापक प्रशिक्षण कालेज होने के कारण यह नगर प्रमुख रूसी शैक्षणिक केंद्र हो गया है।

धंधों में शराब बनाना यहाँ का मुख्य उद्योग है। इसके अतिरिक्त मशीन एवं विस्फोटक पदार्थ (Explosives) बनाने, लकड़ी चीरने, मांस को डिब्बों में बंद करने का काम भी यहाँ होता है। नगर से छह मील दूर लोकोमोटिवसट्राय नामक स्थान पर रेल के इंजन बनाए जाते हैं। यह एक सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक केंद्र है। यहाँ आटमैन का प्रासाद दॉर्शनीय है।

इस नगर का नामकरण पुराने चीरकास्क के नाम पर हुआ है। सन् १८०५ में डॉन नदी की भयंकर बाढ़ के कारण यह नगर उजड़ गया था लेकिन फिर शीघ्र ही बस गया। यहाँ की जनसंख्या १,०४,००० (१९६२) थी। (राजेंद्रप्रसाद सिंह)