नेलिकुप्पम (Nellikuppam) स्थिति : ११रू ४६फ़ उ.अ. तथा ७९रू ४१फ़ पू.दे.। यह भारत के मद्रास राज्य में दक्षिण-पूर्व की ओर दक्षिणी आर्काडु जिले में पोन्नैयार तथा गॉदिलाम (Godilam) नदियों के बीच कुद्दलोर या कुडुलोर (Cuddalore) के सात मील पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में स्थित प्रसिद्ध नगर है। यहाँ पर खाँड़सारी तथा चीनी के उद्योग हैं। समीपवर्ती क्षेत्रों में पान की खेती की जाती है। यहाँ की जनसंख्या २२,१६८ (१९६१) थी।(कृष्णमोहन गुप्त)