नेग्रूरीऊ (Negro Rio) १. यह ब्राज़िल की नदी है। पूर्वी कोलंबिया से निकलकर ब्राज़िल में पूर्व एवं दक्षिण-पूर्व की ओर बहती है तथा मानोअस (Manous) नगर के पास एमाजॉन नदी में गिरती है। निम्न भाग में यह काफी चौड़ी नदी है तथा अपने मुहाने पर १५ मील चौड़ी हो जाती है। शुष्क मौसम में यह ४५० मील तक नाव्य है। रीओ व्रांको इसकी सहायक नदी है। यह अपनी सहायक रीऊ युऔप्स सहित १,५०० मील लंबी है।

यह यूरग्वे की १९० मील लंबी नदी है, जो दक्षिणी ब्राज़िल से निकलती तथा यूरग्वे में आकर दक्षिण-पश्चिम की ओर बहती हैं। रीओ डे-आ-प्लाटा के समीप यह सागर में गिर जाती है।