नूर्डेनशेल्ड, आटो (१८६९-१९२८), बैरन नूर्डेनशेल्ड के भतीजे और स्वीडन निवासी अन्वेषक थे। अपसाला विश्वविद्यालय में भूविज्ञान का अध्ययन समाप्त कर तथा टियरा डेल फूएगो (Tierra del Fuego) और ऐलास्का ी यात्राएँ समाप्त कर ये अक्टूबर, १९०१, में दक्षिण ध्रुवीय प्रदेश के अभियान के अध्यक्ष होकर गए तथा ग्रैहेम लैंड के पूर्वीय तट के पासवाले स्नो हिल द्वीप पर उतरे। इन्हें वापस लाने को भेजे गए जहाजों के डूब जाने के कारण इनके दल को दो वर्ष उसी ध्रुवीय क्षेत्र में बिताने पड़े। सन् १९२०-२१ में इन्होंने पेरू और चिली देशों के ऐंडीज़ पर्वतों में अन्वेषण किए।(भगवानदास वर्मा)