नॉर्थ प्लैट नदी (North Platte River) एक ही जलप्रवाह की दो शाखाएँ निब्रैस्का राज्य के लिंकन नगर के पास मिलती हैं। उपर्युक्त दोनों शाखाओं में से एक को उत्तरी प्लैट तथा दूसरी को दक्षिणी प्लैट का नाम दिया गया है। नॉर्थ प्लैट नदी संयुक्त राज्य, अमरीका के कॉलोराडो राज्य के नॉर्थ पार्क स्थान से निकलकर पहले उत्तराभिमुख होने के बाद पुन: दक्षिण-पूर्व की तरफ मुड़ जाती है। इसकी संपूर्ण लंबाई लगभग ६१८ मील है। नदी की कम गहराई तथा जलप्रवाह जलयातायात के अनुपयुक्त है। इसकी उपयोगिता सिंचाई और जलशक्ति तक ही सीमित है। इसके तट पर इसी नाम का एक नगर बसा हुआ है। इस नदी के आर पार वाइओमिंग राज्य में सेमिनोल (Seminole) तथा पाथ फाइंडर (Path finder) स्थानों पर दो जलाशयों का निर्माण किया गया है। इन उपर्युक्त जलाशयों का पानी न्व्रौिस्का तथा बाइओमिंग राज्यों को सिंचाई के लिए प्रदान किया जाता है।(बसंतसिंह)