नॉर्थड्विना नदी (North Dvina) यूरोपीय रूस के उत्तरी क्षेत्र में एक नदी है, जो कोटलास नगर के समीप दक्षिण-पश्चिम से आनेवाली सुखोना एवं दक्षिण पूर्व से आनेवाली वुग नदियों के संगम से बनती है, तथा उत्तर-पश्चिम दिशा में प्रवाहित होती है। यह आर्कजेल्स के दक्षिण-पश्चिम में श्वेत सागर में स्थित ड्विना की खाड़ी में विलीन हो जाती है। यह कुल ४६५ मील लंबी है, तथा सुखोना नदी एवं ड्विना नहर द्वारा वॉल्गा-बाल्टिक-जलमार्ग से संबद्ध है।