नाभाग (१) वैवस्वत मनु के एक पुत्र; (२) इक्ष्वाकुवंशी राजा ययाति के एक पुत्र जो अज के पिता थे; (३) मत्स्यपुराण में उल्लिखित भगीरथ के पुत्र; (४) महाराज दिष्ट के पुत्र जिनका सविस्तर वर्णन मार्कंडेय पुराण में है। एक वैश्यकन्या के पीछे इन्होंने अपने पिता से युद्ध किया और क्षत्रियत्व से पतित होकर वैश्य हो गए।

(रामाज्ञा द्विवेदी)