नाथद्वारा राजस्थान में एक स्थान। यह बल्लभ संप्रदाय के वैष्णवों का तीर्थ है। यहाँ श्रीनाथ का प्रसिद्ध मंदिर है। यह मूर्त्ति पहले मथुरा के निकट गोकुल में थी किंतु जब मुगल सम्राट् औरंगजेब ने इसे तोड़ना चाहा तो वल्लभ गोस्वामी इसे राजपूताना (राजस्थान) ले गए और जिस स्थान पर उसकी पुन:प्रतिष्ठा हुई उसे नाथद्वारा कहने लगे।