नवलगढ़ स्थिति : 27� 51� उ.अ. तथा 75� 16� पू.दे.। भारत में राजस्थान के झुनझुनू जिले में सीकर नगर से १८ मील उत्तर-उत्तर-पूर्व में प्रसिद्ध नगर है। इससे ७५ मील दक्षिण-पूर्व में जयपुर नगर स्थित है। यह अनाज, ऊन, पशु तथा कपास का व्यापारिक केंद्र है। यहाँ पर वाणिज्य विषय के अध्ययन के लिए कालेज है। वस्त्र उत्पादन के कुटीर उद्योग हैं। यहाँ पर मीनाकारी एव कलई करने का काम होता है।(कृष्णमोहन गुप्त)