नंदा (१) एक नदी और तीर्थ दे. 'नंदा तीर्थ'। (२) सेनानी नामक ग्राम की नंदा तथा नंदबाला दो बहनें जिन्होंने बोधिसत्व को खीर खिलाकर उनसे वरदान प्राप्त किया था। (३) दुर्गा का एक नाम। (४) धर्म प्रजापति के पुत्र हर्ष की स्त्री (महा. आदि. ६०.३२)। (५) मार्कंडेय पुराण (६८.१९) के अनुसार एक नागकन्या। (६) एक अप्सरा का नाम। (७) अलकापुरी के निकट तथा शाकद्वीप में बहनेवाली पुराणोक्त नदियों के नाम।(श्याम तिवारी