दिति मारीच कश्यप की पत्नी, दक्ष प्रजापति की कन्या तथा दैत्यों की माता। दिति की सपत्नी अदिति के पुत्रों ने इंद्र के नेतृत्व में दैत्यों का संहार किया। दिति ने इंद्र का नाश करनेवाले पुत्र की याचना की। पर इंद्र ने चालाकी से इस बालक को गर्भ में ही उनचास टुकड़ों में काट डाला। ये ही टुकड़े 'मरुत' नाम से विख्यात हुए। (रामचंद्र पांडेय)