दाश्त ए लूट (Dashtilut) स्थिति : ३१रू ३०फ़ उ.अ. तथा ५८रू ०फ़ पू.दे.। यह पूर्वी ईरान का मुख्यत: बालुका, नमक एवं बड़ी चट्टानोंवाला मरुस्थल है। इसका विस्तार उत्तर-पश्चिम, तथा दक्षिण-पूर्व दिशाओं, एवं २०० मील की लंबाई और १०० मील की चौड़ाई में है। इसके अंतर्गत नमक की कई दलदली झीलें भी हैं। खुस्फ रूद नदी दक्षिण दिशा से आकर इस मरुस्थल के मध्य से हाती हुई सबसे बड़ी नमक की झील में गिर जाती है। यहाँ की ऊँचाई समुद्रतल स लगभग २,०००फ़ से लेकर, ५,०००फ़ के भीतर है। यह प्रदेश प्राय: उजाड़ है, केवल लोग जहाँ पहाड़ी घाटियों तथा ढालों पर बसे हुए हैं। (विजयराम सिंह)