दाऊद साऊल के उत्तराधिकारी दाऊद (१०४०-९६० ई.पू.) इसराएल के संवौधिक प्रसिद्ध राजा हैं। तत्कालीन प्रचलित बहुविवाह दाऊद की पारिवारिक झंझटों का मुख्य कारण सिद्ध हुआ। वह ईश्वर के सच्चे भक्त थे और उन्होंने दीनतापूर्वक अपने पापों को स्वीकार कर लिया, उनके लिखे भजन आज भी ईसाई पूजा में प्रयुक्त हैं। दे., 'भजनसंहिता'। महान् योद्धा, प्रशासक तथा भवननिर्माता के रूप में यह न्यायत: लब्धप्रतिष्ठ हैं। ईसा मसीह 'दाऊद का पुत्र' कहलाते हैं क्योंकि वह दाऊद के राजवंश में उत्पन्न हुए थे।

सं.ग्रं.- उंगर बाइबिल डिक्शनरी, शिकागो, १९६० (आस्कर वैरेक्रसे