थर्मापिली (Thermopylae) स्थिति : ३८४८' उoo तथा २२४५' पूo देo। इसका शाब्दिक अर्थ उष्ण द्वार है। यह पूर्वी यूनान के मध्यवर्ती भाग ईटा (Oeta) पर्वत तथा मेलिऐका खाड़ी के बीच लेमिया नगर से १४.५ किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। यहाँ ४८० ईo पूo में स्पार्टा के शासक लिऑनिडैस अपने ३०० स्पार्टन तथा ७०० थेस्पियन सैनिकों के साथ ईरानी राजा जर्कसीज़ (Xerxes) के विरुद्ध एक मार्मिक युद्ध में परास्त हुए थे। यहाँ २७९ ईo पूo ब्रेनस के नेतृत्व में गाल्स तथा दूसरी ओर यूनानियों के बीच युद्ध हुआ, जिसमें अंत में यूनानी सेना परास्त हो गई। यहीं पर १९१ ईo पूo में रोमवासियों ने सीरिआ के ऐनटाइओकस तृतीय को युद्ध में परासत किया। [राधिकानारायण माथुर]