त्रावी द विलिय शार्ल जोज़ेफ (१८०४-१८५९) इस फ्रेंच कलाकार का जन्म स्वित्सलैंड में विंथेरथूर में हुआ। वह अपने काल का प्रसिद्ध व्यंगचित्रकार रहा। स्ट्रासबर्ग में अध्ययन करने के पश्चात् पेरिस के 'एकोल द ब्युक आर्ट्स' में शिक्षा ली। व्यक्तिचित्रण करने की शुरुआत से ही व्यंगपूर्ण रेखाचित्रण करने लगा। इसी दिशा में सफलता मिलेगी, यह जानकर वह 'चारिवारी' और 'ला केरीकेचर' समाचार-पत्रों को सहयोगी के रूप में चलाता रहा। लेस फ्रांसिस पेंतस पेराक्स, ले रूइ द पेरिस, ली मिरर गोटेस् और कई मासिक पत्रिकाओं में उसके व्यंगचित्रों का प्रकाशन हुआ। सन् १८४८ से १८५५ तक वह बाल्ज़ाक में उपन्यासों के लिये चित्र बनाता रहा। उसका 'जेसूस ऐट ला समरिताईन' शीर्षक चित्र यथेष्ट प्रसिद्ध है। उसने पेरिस में ही आखिरी साँस ली। [भाऊ समर्थ]