तेर बोर्ख़ गेरर्ड (१६१७-८१) तेर बोर्ख़ उस युग का कलाकार है जब डच चित्रकार रेंब्राँ, फ्रांज़ हाल्स वेलास्कज़ तथा बर्नीनी ऐसे विश्वविख्यात कलाकार जीवित थे। तेर बोर्ख़ बड़ा घूमा फिरा कलाकार था और अपने समय के तमाम प्रसिद्ध कलाकारों से मिल चुका था। पर यह देखकर आश्चर्य होता है कि उसक कला पर इनमें से किसी का प्रभाव नहीं पड़ा। वह डच संभ्रांत परिवार के छोटे छोटे रेशम की तरह चिकने चित्र बनाता था। चित्रों के पात्रों की आकृतियाँ खिलौनों की तरह गुड्डानुमा सजी बजी चित्रित मिलती हैं। वेस्टफेलिया के संधिपत्र पर हस्तक्षर करनेवाले महानुभावों का समूह-चित्र तेर बोर्ख़ का ही बनाया हुआ कहा जाता है। उसका सर्वप्रसिद्ध चित्र 'मंस्टर की शांति' है जो लंदन में सुरक्षित है। [रामचंद्र शुक्ल]