तूरा कासिमो (लo१४३१-१४९५) फेरारा का प्रथम प्रसिद्ध चित्रकार। उसने वहाँ के राजभवन में चित्र बनाए थे पर उनमें से काफी अब नष्ट हो चुके हैं। उसकी कला मातेग्ना तथा दोनातेलों से प्रभावित थी। महीन कारीगरी तथा धार्मिक भावना के कारण उसकी कला पेरो देला फ्राँसेस्का की कला से भी खूब प्रभावित होकर ढली। उसकी बनाई आकृतियों में धातुनुमा चमक तथा दृढ़ता हुआ करती थी। [रामचंद्र शुक्ल]