तुंगभद्रा यह भारत के मैसूर राज्य में कृष्णा नदी की सहायक नदी है। यह मैसूर राज्य के कादुर जिले में पश्चिमी घाट पहाड़ से निकलनेवाली दो धाराओं तुंग एवं भद्रा के मिलने से बनी है। पथरीली राह से बहने के कारण नौगभ्य नहीं है। इसपर बहुत से बाँध बनाए गए हैं, जिनसे सिंचाई की जाती है। हुबली से बेंगलूरु मार्ग पर हरिहर नामक स्थान के पास पुल बना है।

(रमेशचंद्र दुबे)