तुगग्वान (Tungkwan) स्थिति : ३४� ४०� उ० अ० तथा ११� ० ८� पू० दे०। उत्तरी चीन में वीहो (Wieho) एवं हांगहो के संगम पर प्राचीन किला है। प्राचीन काल में यह आक्रामकों से सुरक्षा का एकमात्र केंद्र था। सन् १९३८ के द्वितीय विश्वयुद्ध में भी, शांसी एवं होनेन प्रांतों से होनेवाले जापानी आक्रमणों से बचाव की दृष्टि से, इसका विशेष महत्व रहा। यह लोएस मिट्टीवाले क्षेत्र में स्थित है, अत: लोएस मिट्टी की दीवारें इसके किसी न किसी ओर अवश्य देखी जा सकती हैं। लुंघाई का रेलमार्ग यहाँ से गुजरता है।
(कैलाशनाथ सिंह)