तिलहर स्थिति : २७ ५८oo तथा ७० ४४ पूo देo । यह मध्य उत्तर प्रदेश में शाहजहाँपुर जिले में एक नगर है। इसकी जनसंख्या २३,९३६ (१९६१) है। यह नगर शाहजहाँपुर के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में १२ मील की दूरी पर बसा है। इसके समीपवर्ती क्षेत्र में गेहूँ, चने तथा गन्ने की अच्छी खेती होती है। यह प्रसिद्ध व्यापारिक मंडी है, जहाँ सप्ताह में दो दिन बाजार लगता है। इस मंडी में विशेष रूप से गेहूँ, चावल, चना, तिलहन गन्ना, गुड़ आदि का व्यवसाय होता है। यहाँ पर कुछ कुटीर उद्योगों का भी विकास हो रहा है। इस नगर में स्कूल तथा थाना है। (कृष्णमोहन गुप्त)