तिरुवल्ला भारत में केरल राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के एलेप्पि जिले में कोल्लम से ३५ मील उत्तर में स्थित यह नगर है। यहाँ नारियल की जटाओं से रस्से तथा चटाइयाँ बनती है, एवं धान कूटने तथा टाइल बनाने के कारखानें भी हैं। यहाँ पर काजू भी उत्पन्न होता है, जो अन्य स्थानों को भेजा जाता है। पहले यह नगर त्रावनकोर कोचीन रियासत में था।(कृष्णमोहन गुप्त)