तिरुबत्तियुर स्थिति : १३ १० उ० अ० तथा ८० १८ पू० दे०। यह मद्रास के चंगलपटअटू जिले में प्रसिद्ध नगर है जो वेलूर से ३३ मील दक्षिण-पूर्व में चेच्चर नदी पर स्थित है। यहाँ पर सूती और रेशमी कपड़ों के कारखाने हैं। समीप में कृषिउत्पादों के क्षेत्र हैं, जिनकी उपजों की मंडी यहाँ है। इसकी जनसंख्या ३७,५७१ (१९६१) थी।(कृष्णमोहन गुप्त)