तिरुच्येंदूर स्थिति : ८� ३०� उ० तथा ७८� ७� - पू० दे०। यह भारत के मद्रास राज्य के दक्षिणी भाग में तिरुनेलवेली जिलें में प्रसिद्ध नगर है। मन्नार की खाड़ी का यह प्रसिद्ध बंदरगाह भी है। तिरुनेलवेली से पूर्व-दक्षिण-पूर्व में ३५ मील की दूरी पर स्थित यह नगर रेलवे का अंतिम स्टेशन है। यहाँ पर प्रसिद्ध शैव मंदिर है, जहाँ तीर्थयात्री सदा आते रहते हैं। यहाँ की जनसंख्या २२,७५२ (१९६१) थी।(कृष्णमोहन गुप्त)