तितिक्षु महामनस् अथवा महामणि का पुत्र, उशीनर का भाई और तितिक्षुवंश का प्रारंभयिता चक्रवर्ती सम्राट्। इस वंश के राजा बलि ने शक्तिशाली साम्राज्य की स्थापना की थी जिसके पुत्रों - अंग, वंग, कलिंग, सुह्य और पुंड्र के नाम पर पाँच देश प्रसिद्ध हुए। रोमपाद, कर्ण और वृषसेन इसी वंश के थे। (श्याम तिवारी)