तॉरस पहाड़ (Taurus) स्थित : ३७� ०� उ० अ० तथा ३५� ०� पू० दे०। एशियाई टर्की में स्थित यह पर्वत है। इस पर्वतमाला का प्रारंभ दजला और फरात नदियों के पूर्व में, माराश (maras) प्रदेश में नूशर नामक स्थान से हाता है। इसके बाद यह श्रेणी पश्चिम की ओर भूमध्यसागर तट के लगभग समांतर ५०० मील तक जाने के बाद एडेलिया की खाड़ी के उत्तर मुड़ जाती है। पूर्व में इसका नाम जेबेल-करीम या एंटी तॉरस (Antitaurus) है। इसकी कई शाखाएँ हैं, जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण आलमा-दा है, जो दखिण की और सिरिया में प्रवेश करता है तथा लेनबान की शृंखला से मिल जाती है। ऐंटी तॉरस उत्तर-पूर्व की ओर फैलता है और आगे चलकर यह एरारेत, एलबुर्ज तथा कांकेशस श्रेणियों से मिल जाता है। पूर्वी भाग की कई चोटियाँ १०,०००� से अधिक ऊँची हैं।(शांतिलाल कायस्थ)