तारनूफ (Tarnow) स्थिति : ५० उ. अ. तथा २१ पू. दे. दक्षिणी पोलैंड का यह नगर कारपेथियन पर्वत के उत्तर में एक पठार पर स्थित है। इसका समीपवर्ती क्षेत्र कृषि की उपज और खनिजों के दृष्टिकोण से धनी है। तारनूफ प्रसिद्ध रेल केंद्र है, हो क्राकूफ (Krakow) से लवॉफ (Lvov) को जानेवाले रेलमार्ग पर पड़ता है। (शांतिलाल कायस्थ)