ताकाहीरा, कोगोरो, बैरन जापानी राजनीतिज्ञ का जन्म सन् १८५४ ई० में हुआ था। २५ वर्ष की आयु में इसने वाशिग्टन (अमरीका) के दूतावास में कार्य आरंभ किया और दो वर्ष पश्चात् सचिव नियुक्त हुआ। कुछ समय तक कोरिया में कार्यदूत के पद पर रहा, तब शांघाई में मुख्य कोन्सल और १८८७ में इसी पद पर न्यूयार्क (अमरीका) में काम करने लगा। तदुपरांत उसने हालैंड तथा डेन्मार्क में स्थानिक मंत्री और क्रमश: रोम, विएना तथा बर्न में पूर्णाधिकारी मंत्री की हैसियत से कार्य किया। १९०१ से १९०५ तक मंत्री के रूप में वाशिंग्टन में रहा और रूस-जापानी-युद्ध के समाप्त होने पर पोर्ट् समथ में संधिपत्र पर इसने भी हस्ताक्षर किए। दो वर्ष के अदंर इसका स्थानांतरण हो गया और यह पुन: वाशिंग्टन पहुँच गया। वहाँ इसने १९०९ तक कार्य किया। आठ वर्ष बाद इसे राजसभा (House of Peers) का सदस्य बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।