तांग शाओ-यि तांग शाओ-यि (जन्म १८५८) क्वांगतुंग के निवासी एक चीनी राजनीतिज्ञ थे जिन्होने सर्वप्रथम विदेशों में जाकर शिक्षा प्राप्त की। सन् १८९८ में उन्हें सिउल (कोरिया) का महावाणिज्य दूत और १९०८ में यूरोप और अमरीका का विशेष अधिदूत बनाकर भेजा गया। १९१९ से १९२२ तक वे क्वांगतुंग में वित्तमंत्री के पद पर रहे। (जगदीश चंद्र जैन)