डेज़डेन स्थिति: ५१� २� उ०अ० तथा १३� ४४� पूवदे०। जर्मनी में यह सैक्सनी की राजधानी तथा बड़ा शहर है, जिसकी जनसंख्या ६,२५,१७४ (१९३९) थी। यह एल्वे नदी के किनारे बर्लिन से १११ मील दक्षिण और लाइपसिग से ७१ मील पूर्व-दक्षिण पूर्व की ओर है। ड्रेजडेन सांस्कृतिक केंद्र तथा रेल का जंक्शन भी है। पहले यह कला और रोकोको गृह निर्माण-विद्या का केंद्र था। यहाँ पर चीनी मिट्टी की मूर्तियाँ तथा अन्य वस्तुएँ बनाई जाती हैं।
मेसन में, जो ड्रेजडेन से लगभग १४ मील उत्तर-पश्चिम में स्थित है, कृषाियंत्र, काच के सामान, रयायनक, दवाइयाँ, पियानों, बिजली के सामान, टाइपराटर, कपड़े, चमड़े के सामान, सिगरेट इत्यादि बनाए जाते हैं। यहाँ शिल्प विज्ञान, गायन तथा कला के महाविद्यालय हैं। कोयले की एक छोटी खान ड्रेज़डेन के पास ही है, परंतु इस खान से उद्योग को सहायता नहीं मिलती। यहाँ के उद्योग घंघे अधिकतर लिग्नाइट से निकाली गई बिजली पर ही निर्भर करते हैं। यह विभिन्न भागों का केंद्र है तथा दक्षिणी पहाड़ी प्रदेशों का पर्यटक केंद्र भी है। [ हेमप्रिया देवी]